उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, उत्तराखण्ड को 2024 तक नशा, टीबी और दिव्यांग मुक्त करने का सरकार का टारगेट, जनता से विशेष सहयोग की जरूरत बताई

  • कहा, सभी शिक्षण संस्थान समय-समय पर रक्तदान शिविर करें आयोजित

  • राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में  अफसरों के साथ बैठक में दिए कई निर्देश

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने उत्तराखंड़ को पूर्ण रूप नशा मुक्त और टीबी मुक्त बनाये को लेकर अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डीएम पौड़ी से डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम करने  के लिए  प्रस्ताव भेजने को कहा। डा. रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक उत्तराखंड़ को नशा मुक्त, टीबी मुक्त, दिव्यांग मुक्त और सौ प्रतिशत साक्षर किया जाना है। उन्होंने  कहा कि इस अभियान में जनता से विशेष सहयोग की आवश्यकता है।  सभी शिक्षण संस्थान समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करें। जिससे भविष्य में रक्त की कमी न हो और फौरन मरीज को रक्त मिल सके। डा. रावत ने कहा कि हर न्याय पंचातय में स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जायेगे। जहां मरीजों की देखभाल करने के लिए डाक्टर और योग प्रशिक्षक की तैनाती की जायेगी। डा. रावत ने कहा कि श्रीनगर में चयनीत होने पर शीघ्र ही हुनर हाट का मेला लगाया जायेगा। इस मौके पर  मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. सीएमएस रावत, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. सीएमएस रावत, सीओ सदर श्रीनगर एसडी नौटियाल, गढ़वाल विवि के जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा, गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button