स्पीकर ऋतु खंडूडी ने 29 नवंबर से होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सभी इंतजाम और व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने को कहा, विधानसभा परिसर में सफाई व्यवस्था भी रखी जाए बेहतर
- शीतकालीन सत्र से पहले स्पीकर ने विधान सभा के अधिकारियों के साथ की बैठक
- सभा मंडप में बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड व्यवस्था के सभी प्रबंध सही करने को कहा
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के 29 नवंबर से देहरादून में आहूत होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा के अधिकारियों के संग बैठक कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिए|
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र संचालन से संबंधित सभी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखे जाने के लिए कहा। उन्होंने विधानसभा के अधिकारियों एवं कार्मिकों को सदन के सफलतम संचालन के लिए सभी को पूर्ण रुप से सहयोग करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सभा मंडप में बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड व्यवस्था के सभी इंतजाम दुरस्त करने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव नीरज गौड़, अनु सचिव मनोज, अनु सचिव लक्ष्मीकांत उनियाल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे|