उत्तराखण्ड

गोवा में शुरू हुआ 53वा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल , उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार, महोत्सव में 22 नवंबर को होगी राज्य की फिल्म नीति पर चर्चा

  • 20 से 28 नवंबर तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 

  • 79 देशों के साथ ही भारत के कई राज्यों के प्रतिनिधि भी कर रहे पार्टिसिपेट

  • उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय भी कर रहे प्रतिभाग

देहरादून/गोवा। गोवा में 53वे अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्यमंत्री सूचना एवं प्रसारण डॉ. एल. मुरुगन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की और से  गोवा में 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 20 से 28 नवम्बर,  तक किया जा रहा है।
इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लगभग 79 देशों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों  की और से  प्रतिभाग किया जा रहा है। इस महोत्सव में उत्तराखण्ड  की और से  भी प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमे राज्य का प्रतिनिधित्व अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव सूचना कर   रहे हैं । अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन से उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं पर्यटन स्थलों की पहुंच देश व दुनिया तक पहुंचेगी तथा राज्य में फिल्म एवं पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। साथ ही देश के फिल्मकार फिल्मों की शूटिंग के लिये उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रति और अधिक आकर्षित होंगे। इस महोत्सव में  22 नवंबर को उत्तराखंड राज्य की फ़िल्म नीति पर चर्चा की जाएगी। इस परिचर्चा में केंद्रीय फ़िल्म बोर्ड के अध्यक्ष  प्रसून जोशी भी प्रतिभाग करेंगे।
फ़िल्म महोत्सव में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक/नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद डॉ. नितिन उपाध्याय  भी प्रतिभाग कर   रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button