उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया कांग्रेस के सचिवालय कुछ पर तीखा कटाक्ष, कहा – मुद्दों की नही, प्रतिस्पर्धा और वजूद के खेल में जुटे हैं कांग्रेसी, अलग-अलग दुकानें सजाकर भ्रम जाल फैलाने की जुगत में हैं कांग्रेस नेता

  • कसा तंज, हरिद्वार में कल से नया शो शुरू करने जा रहे हैं पूर्व सीएम हरीश रावत

  • कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है जनता

देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस के सचिवालय कूच पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के टुकड़ों मे चल रहे शो किसी जनहित के मुद्दों को लेकर नही, बल्कि खुद के वजूद को दिखाने और  प्रतिस्पर्धा का खेल है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेसी आजकल अजीब समस्या से जूझ रहे है। उन्हें अपना वजूद दिखाने के लिए  सरकार की मुखालफत भी करनी है और इसी कारण जगह जगह उनके नेता अपने आलाकमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश मे जुटे हैं ।
अलग अलग दुकानें सजाकर कांग्रेस नेता भ्रम जाल फैलाने की जुगत में है, लेकिन किसी भी दुकान में सौदा नही है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी कल    से हरिद्वार में नया शो शुरू करने जा रहे हैं ,  जबकि हाल ही में हरिद्वार पंचायत चुनाव में सभी कांग्रेस नेता मैदान छोड़कर भाग गए थे।
भट्ट ने कहा कि पहले भी सरकार कोरोना से लड़ती रही और कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर जनता से लड़ती रही। यही कारण है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया।
भट्ट ने कहा कि अंकिता हत्याकांड हो या भर्ती प्रकरण अथवा विधान सभा भर्ती मामला, धामी सरकार ने त्वरित कार्यवाही कर विपक्ष को चौंका दिया। अब मुद्दाविहीन विपक्ष मामले में हो हल्ला मचा रहा है। अंकिता के गुनाहगार सलाखों के पीछे हैं तो नकल माफिया भी जेल के सींखचो में हैं और सरकार ने बिना दबाव के आगे बढ़ रही है।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर आगे आकर सकारात्मक राजनीति का परिचय देने की जरूरत है। राज्य के विकास में सभी को आगे आने की जरूरत है।

संगठन की मंडल स्तर तक की टीम बनाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम हुआ शुरू
देहरादून ।भाजपा ने तय समयसीमा में संगठन की मण्डल स्तर तक की टीम बनाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारी-सहप्रभारियों की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए मातृ शक्ति को समुचित स्थान देते हुए शीघ्र सर्व स्पर्शी सर्वसमावेशी कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिये हैं ।
बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय से अपने अपने वर्चुअल सम्बोधन में महेंद्र भट्ट ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी-प्रभारियों को बधाई देते हुए हुए बिना समय नष्ट किए अपनी अपनी टीमों के गठन के निर्देश दिये हैं । उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा, सभी कार्यकारिणियों में मातृ शक्ति को अधिक से अधिक जगह व युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाये । बैठक में मार्गदर्शन देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी ने कहा, टीम तैयार करते समय सबको ध्यान रखना है कि समाज के सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो । इस वर्चुअल बैठक में सभी प्रदेश महामंत्री व पदाधिकारी समेत जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी-सहप्रभारी ने शिरकत की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button