-
देहरादून, दिल्ली, ऋषिकेश व सहानरपुर में कई स्थानों पर पड़ी रेड
-
सभी स्थानों पर आयकर विभाग की 25 से ज्यादा टीमों ने की कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार तड़के सुबह कई स्थानों पर छापेमारी की । आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में दर्जनों निवेशकों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर के छापे पड़े । जानकारी है की सभी जगहों पर आयकर विभाग की 25 से 26 टीमों ने सुबह 7 बजे से ही छापेमारी शुरू की।
गुरुवार को ऋषिकेश, दिल्ली, देहरादून व सहारनपुर में आयकर विभाग के अफसरों की कई टीमें पहुँची। जिसके बाद सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की प्रक्रिया शुरू की गई। आयकर अफसरों की कई टीमों के पहुंचते ही चारो ओर हड़कंप मच गया। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने छापे को लेकर कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
दिल्ली से देहरादून पहुंचते ही आयकर की टीम ने राजधानी पुलिस से काफी संख्या में फोर्स की मांग की। सुबह देेहरादून के नेशविला रोड में एक के बाद एक आयकर विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के पहुंचने से आसपास भीड़ जुटने लग गई। कई निवेशकों और उद्योगपतियों के घर छापा पड़ा । आयकर विभाग ने देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली और सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के 50 के करीब ठिकानों पर छापेमारी की है।
Back to top button