-
रूप गार्डनिंग कार्यक्रम के तहत लोगों को बांटी जाएंगी 20- 20 सब्जियों की पौध
-
वर्ष 2025 तक हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अपने उत्पादों को करेंगे दोगुना
देहरादून। कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने विकास नगर स्थित राजकीय उद्यान ढकरानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय उद्यान ढकरानी में लगाई गई विभिन्न फलों सब्जियों की हाइब्रिड पौध का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उद्यान मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो अभी एस.पी.ए. के माध्यम से जो बजट मिला है। उससे शीघ्र ही विकास नगर के राजकीय उद्यान ढकरानी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। ताकि पहाड़ से जो फल आता है जो खराब हो जाता है उसको इस्तेमाल में लाया जा सके।
जोशी ने कहा कि विभाग की ओर से हाइब्रिड प्लांटेशन की जा रही है, जो 3 साल में फल दे रहे हैं। उन्होंने कहा उद्यान विभाग की ओर से 25 दिसंबर से 02 जनवरी तक एक सप्ताह के लिए रूफ गार्डनिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभाग की ओर से लोगों को 20-20 सब्जियों के पौधे वितरित किए जाएंगे। जिससे लोग अपने घरों की छतों पर गमलों में यह सब्जी के पौधे लगाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में जिस प्रकार सब्जियां आ रही है यूरिया के वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है उन्होंने कहा रूफ गार्डनिंग से जहां लोगों को स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां घर में मिलेगी। जोशी ने कहा राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अपने उत्पाद को दुगना करेंगे। इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
Back to top button