बड़ी उपलब्धि: टीएचडीसी महाराष्ट्र में विकसित करेगी पंप स्टोरेज परियोजनाएं 33,600 करोड़ हुआ का करार
प्रोजेक्ट पर 33,600 करोड़ रूपये खर्च को सरकार के साथ करार
ऋषिकेश।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और महाराष्ट्र सरकार के बीच 33,600 करोड़ रूपये का करार हुआ है। इससे 6,790 मेगावाट की पंप स्टोरेज परियोजनाओं का विकसित किया जाएगा। यह समझौता राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग से किया गया है।
कंपनी के सीएमडी आरके विश्नोई के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में यह करार हुआ। महाराष्ट्र में छह पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के माध्यम से पंप स्टोरेज ऊर्जा का विकास किया जाएगा, जिसकी कुल क्षमता 6,790 मेगावाट होगी। इसमें 33,600 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तावित निवेश शामिल है। सीएमडी ने कहा कि यह देश के उर्जा प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से टीएचडीसीआईएल को महाराष्ट्र में पंप स्टोरेज परियोजनाओं की अप्रयुक्त क्षमता का विकास करने में भी मदद मिलेगी। वहीं, उपमुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और उन्हें शीघ्र पूरा कराने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। समझौता ज्ञापन पर टीएचडीसीआईएल की ओर से निदेशक कार्मिक शैलेंद्र सिंह और महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने हस्ताक्षर किए।