-
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के साथ ही मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण
-
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
देहरादून। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पांच दिवसीय गढ़वाल दौरे पर हैं। इस दौरान डॉ. रावत गढ़वाल मंडल के पौड़ी एवं रूद्रप्रयाग जनपदों की स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। इसके अलावा डॉ
रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। गढ़वाल भ्रमण के पहले दिन बुधवार को कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट्स से से वार्ता कर हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिये। गढ़वाल भ्रमण जाने से पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह बुधवार से रविवार तक पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बेस अस्पताल श्रीनगर में 350 किलोलीटर क्षमता के जलाशय एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे तथा वैलकण्डी (देहलचौरी) स्थित एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं के मरम्मत कार्यों एवं ग्राम डुंगरीपंत के सामान्य एवं अनुसूचित जाति के दो पंचायत भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसे अतिरिक्त गहड़ गांव से नारायणखिल गांव तक के सड़क निर्माण के विस्तारीकरण का शिलान्यास व वार्ड बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार गुरूवार को पौड़ी चुंगी (बुधाणी मार्ग) से डाक बंगले तक सीसी मार्ग एवं इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद चढ़ीगांव में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की चाहरदीवारी, पेयजल योजना तथा सड़क का लोकार्पण करेंगे, साथ ही डायट चढ़ीगांव की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चढ़ीगांव तथा ग्राम पंचायत चमराड़ा में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण कर श्रीनगर गढ़वाल में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित विजय दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल के भवन का लोकार्पण एवं मरम्मत कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह मोलखाखाल में यात्री शेड का भी शिलान्यास करेंगे। ग्राम नौला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं का शिलान्यास, ग्राम पंचायत भैस्वाड़ा में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण तथा भूम्याल देवता के मंदिर का सौन्दर्यीकरण, ग्राम पंचायत टीला में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण एवं बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण करेंगे, जबकि ग्राम स्योली मल्ली में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण करेंगे। इसी प्रकार शनिवार को पैठाणी में वन चौकी के भवन का शिलान्यास, निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेंगे। हिवालीधार इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास तथा पं0 दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जबकि उप स्वास्थ्य केन्द्र सांकरसैंण एवं वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ग्रामसभा सरणा में बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री रविवार को श्रीनगर गढ़वाल के निकटवर्ती वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में जनपद रूद्रप्रयाग एवं पौड़ी के स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम, आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान योजना के साथ ही डिजीटल हेल्थ आईडी (आभा) की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विस्तृत समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, निदेशक एनएचएम, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, दोनों जनपदों के जिलाधिकारी एवं सीएमओं तथा विभाग वित्त नियंत्रक उपस्थित रहेंगे।
Back to top button