उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में फूटा भाजपा का गुस्सा, प्रदेश भर में प्रदर्शन कर जगह-जगह फूंके पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पुतले

  • राजधानी में महानगर भाजपा ने कार्यालय से घंटाघर तक आक्रोश रैली निकाली

  • सभी जनपदों में सड़कों पर उतरे भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता

  • महेंद्र भट्ट बोले, भारत कर चुका है पाकिस्तान के आतंकी चेहरों को दुनिया के सामने बेनकाब

देहरादून । भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाक विदेश मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर में जबरदस्त प्रदर्शन कर पुतला फूंका । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आतंकवाद की शरणस्थली पाकिस्तान को अब दुनिया से खैरात भी मिलनी बंद हो गयी है, तभी बौखलाहट में वह विश्व मे सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को लेकर घटिया बयानबाजी पर उतर आए है ।


प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर शनिवार को सभी जनपदों में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के यूएनओ में पीएम मोदी पर दिए अपमानजनक बयान के खिलाफ सड़कों पर उतरे । राजधानी देहरादून में भाजपा महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक तक आक्रोश रैली निकालकर बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका । इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद के ज़ोरदार नारे के साथ पाकिस्तान सरकार से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भारत दुनिया के सामने बेनकाब कर चुका है। यही वजह है कि कोई देश उसके साथ नही है और दुनिया से मिलने वाली सभी मदद बंद होने से वह कंगाली की कगार पर है । बौखलाहट में अपनी हदे पार कर रहे हैं ।पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल उनकी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए । उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के इस अपमान से देशवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओ में बेहद रोष है, जिसका प्रकटीकरण आक्रोश रैली के माध्यम से किया गया है।


इस रैली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, पुनीत मित्तल, देवेंद्र भसीन, नेहा जोशी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, जोगेंद्र पुंडीर, सुनीता विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन कर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पुतले फूंके गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button