उत्तराखण्ड

प्रदेश के कृषि मंत्री जोशी ने  जैंतनवाला और घंघोड़ा  को दी पेयजल योजनाओं की सौगात, कहा – जिस योजना का शिलान्यास करती है हमारी सरकार, उसका जल्दी ही करती है लोकार्पण 

  • जैंतनवाला में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ो की लागत की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 19 पात्र परिवारों को आवासों के स्वीकृति पत्र भी बांटे

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून के जैंतनवाला में जल जीवन मिशन के तहत मसूरी विधानसभा के हरियावालाखुर्द के लिए (रुपये 267.84 लाख) एवं घंघोड़ा की पेयजल योजना के लिए (रुपये 284.78 लाख) की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा कृषि  मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 19 पात्र परिवारों को आवासों के स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि घंघोड़ा में पेयजल योजना (रु.284.78 लाख) की लागत से इस योजना के तहत चांदमारी एवं जमुनापानी गांव के कुल 392 परिवार लाभावन्वित होंगे। इसमें लगभग 3.75 किमी. पाईप लाईन का निर्माण होगा। इसी प्रकार हरियावाला खुर्द पेयजल योजना (रु.267.84 लाख) की लागत से इस योजना के तहत हरियावाला खुर्द, नागनाथ, जैतनवाला के कुल 373 परिवार लाभावन्वित होंगे। इसमें लगभग 4 किमी. पाईप लाईन का निर्माण होगा। इस प्रकार दोनों गांवों के लिए बनने वाली रुपये 552.62 लाख की योजनाओं से गांव के 3200 से अधिक लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। इन पेयजल योजनाओं के बनने के बाद इस क्षेत्र की पेयजल की समस्या का दीर्घकालीन समाधान होगा। ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि हमारी सरकार जिस योजना का शिलान्याश करतीं है, उसका जल्दी लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में इस योजना का लोकार्पण किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही हमने गढ़ी कैंट में पेयजल की आपूर्ति के लिए नलकूप एवं ओवरहेड टैंक का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि गंगोल पंडितवाड़ी, गजियावाला, गल्जवाड़ी एवं विलासपुर काड़ली के लिए भी पेयजल योजनाऐं बन चुकी हैं। इसके अलावा, आज हम गांव के 19 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास आवंटन की स्वीकृति के पत्र भी दिये हैं।
जोशी ने कहा कि बिष्टगांव में सोलर युक्त पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है, जल्द ही हम उसका भी शुभारम्भ करेंगे। ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रारम्भ 2016-17 में हुआ। इस योजना के प्रारम्भ के बाद उत्तराखण्ड को 47654 आवासों का टार्गेट मिला, जिसमें से 38522 मकान आवंटित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी होती है कि प्रदेश में अब तक 27525 मकान पूर्ण हो चुके हैं। अभी एक माह पूर्व हमें 18602 आवासों का टारगेट मिला है। हमारा लक्ष्य है कि इस माह में ही आवास आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि जब आप घर बनाने जाऐंगे तो आपको लगभग कुल मिलाकर 1.62 लाख मिलेंगे। जिसमें 1.30 लाख भारत सरकार से तथा 5000 रुपये मुख्यमंत्री की ओर से प्रदान किया जाएगा। जोशी ने कहा  कि सरकार ने न सिर्फ आवास दिये हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि बिजली, पानी, गैस आदि के लिए भी विभिन्न योजनाएं  मिल सके, इसके लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आजीविका संवर्धन का माध्यम भी सरकार ने उपलब्ध कराया है। ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकारों ने आमजनमानस के लिए उसके जन्म से लेकर अंतिम समय तक के लिए विभिन्न योजनाऐं बनायी हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार जनकल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, संध्या थापा, ग्राम प्रधान सागर सिंह, ग्राम प्रधान दुर्गा राय,मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, वंदना बिष्ट, नैन सिंह पंवार, राम बहादुर खत्री, तेज बहादुर खत्री, प्रेम सिंह पंवार, ग्राम प्रधान लव कुमार, मीना देवी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button