उत्तराखण्डदेहरादून
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 240 लोगों को मिली मकान की सौगात, शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ. अग्रवाल ने लॉटरी के जरिए छोटी कन्याओं के हाथों निकलवाए लाभार्थियों के नाम
-
96 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची के लिए भी चयनित किया जाएगा
-
कहा, उत्तराखंड में भी मिल रहा पीएम आवास योजना का लोगो को लाभ
देहरादून । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए की धौलास परियोजना के 240 आवासों की लॉटरी ंपूरी पारदर्शिता के साथ शुक्रवार को निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अंग्रवाल ने छोटी कन्याओं के हाथों लॉंटरी निकलवाई। नगर निगम संभागार में हुए कार्यक्रम में प्राधिकरण की धौलास परियोजना में कुल 240 आवास की लॉटरी निकाली गई। प्रदेश के शहरी एवं विकास आवास मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि कुल 710 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना पंजीकरण शहरी निदेशालय में कराया था तथा प्राधिकरण की इस ंयोजना के लिए अपना पंजीकरण भी कराया है। बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ 240 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। साथ ही 96 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची के लिए भी चयनित किया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ंने बताया कि उत्तराखंड में भी पीएम आवास योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि काशीपुर में 7776 आवास जबकि हरिद्वार में 2464 आवास आवंटित किए गए हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि भारत आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, इस क्रम में भारत में निवास कर रहे प्रत्येक भारतीय के पास अपना आवास होना चाहिए। प्रत्येक भारतीय के सिर के ऊपर छत रहे। प्रदेश के शहरी एवं विकास आवास मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया। जिसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजान दास, विधायिका सविता कपूर, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, वित्त नियंत्रक स्मृति खंडूरी, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।