उत्तराखण्डदेहरादून

नए साल का तोहफाः प्रदेश के तीन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन की सौगात, दून एसएसपी कुंवर व ददनपाल बने डीआईजी

  • एसपी रैंक के एक अधिकारी को बनाया गया एसएसपी

  • एक जनवरी से लागू होगा डीपीसी प्रमोशन का आदेश

देहरादून। नए साल से पहले पुलिस विभाग में तीन आईपीएस अधिकारियों को डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) का तोहफा मिला है। शासन ने तीनों अधिकारियों की डीपीसी में मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है। वहीं, एसपी रैंक के अधिकारी को एसएसपी का तमगा मिला। शासन में मंजूर हुई डीपीसी प्रमोशन का आदेश आगामी 1 जनवरी 2023 से लागू होगा।
जानकारी के मुताबिक डीपीसी पाने वाले तीनों ही आईपीएस अधिकारी 1992-93 वर्ष में पहले पीपीएस(प्रांतीय सेवा संवर्ग) में नियुक्ति हुए थे। इसके बाद इनमें से दो अधिकारी वर्ष 2008 और एक अफसर 2009 आईपीसी कैडर में तब्दील हुए। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर डीआईजी बने है। जबकि हरिद्वार में तैनात 40वीं पीएससी वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददनपाल को भी डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है। वहीं दूसरी ओर रामनगर बैलपड़ाव आईआरबी में तैनात एसपी सुखविंदर सिंह भी डीपीसी प्रमोशन पाकर अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। आईपीएस दलीप सिंह कुंवर 2009 कैडर के अफसर हैं, वो प्रदेश के 6 जिलों में कप्तान रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने 1992 में बतौर पीपीएस (प्रांतीय सेवा संवर्ग) के बतौर पुलिस विभाग में नियुक्ति पाई। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी से डीआईजी रैंक पाने वाले ददन पाल 1992 के पीपीएस अफसर हैं और प्रमोशन पाकर 2009 में आईपीएस कैडर में शामिल हुए थे। जबकि एसपी से एसएसपी रैंक पाने वाले अधिकारी सुखबीर सिंह 2010 आईपीएस कैडर के ऑफिसर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button