इण्डियन मास्टरमाइंडस संस्था ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम का किया आयोजन, CG प्रमुख सचिव सुंदरम ने कहा – विकास होना चाहिए हम सभी का पैरामीटर

प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा सहित शासन की कई विभूतियां को उत्कृष्ट कार्य करने पर अवार्ड देकर किया सम्मानित
देहरादून । आज का दिन वास्तव में शासन प्रशासन में बैठी ऐसी कई हस्तियां को उनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों को सिर आंखों पर बैठाकर उनको सम्मानित करने का रहा । जिन्होंने न सिर्फ अपने महत्वपूर्ण ओहदों पर रहकर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया बल्कि अच्छे कार्यों के लिए अपनी छाप भी छोड़ी है Iइंडियन मास्टरमाइंड्स, इंडियन मास्टरमाइंड रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन, सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस और श्रेष्ठ उत्तराखंड ने इस अवॉर्ड समारोह की शुरुआत की, ताकि उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने राज्य को इस मुकाम तक पहुंचाया आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले प्रमुख अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी रही।
महिला सशक्तिकरण पुरस्कार में नैनीताल ने पहला स्थान किया हासिल
महिला सशक्तिकरण पुरस्कार में नैनीताल ने स्कोर 74 के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जहाँ महिला स्वयं सहायता समूहों और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों को विशेष बढ़ावा दिया गया। इस श्रेणी में पौड़ी गढ़वाल दूसरे स्थान पर और अल्मोड़ा एवं बागेश्वर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कानून व्यवस्था उत्कृष्टता पुरस्कार में नैनीताल ने स्कोर 80 के साथ प्रभावी पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि ऊधम सिंह नगर और देहरादून क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड राज्य की राजधानी में आयोजित किए गए इस अवार्ड कार्यक्रम में इंडियन मास्टरमाइंड्स द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम उत्तराखंड की नवाचार, नेतृत्व और विकास की भावना का प्रमाण बनाकर सभी के सामने उभरा है।