-
निल रिटर्न दाखिल करने, कर जमा न कराने और कम टैक्स जमा कराने के तथ्यों की की गई जांच
-
अभिलेखों में अनियमितता पाए जाने पर विभाग करेगा कानूनी कार्यवाही
देहरादून। शासन/आयुक्त कर के निर्देशोे के क्रम में नैनीताल जनपद के अर्न्तगत नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, भवाली, धारी, मुक्तेश्वर क्षेत्र में अभियान के अन्तर्गत होटल एवं रिर्सोट की करदेयता के सम्बन्ध में जांच की गयी। राज्य कर विभाग के द्वारा गठित कुल 13 टीमों में कुमायूँ जोन के उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं राज्य कर अधिकारी स्तर के कुल 30 अधिकारियों ने राज्य क्षेत्राधिकार के तहत चिन्हित किये गये पंजीकृत कुल 27 होटल एवं रिर्सोटस जिनके द्वारा लगातार निल रिर्टन दाखिल किये जा रहे है अथवा कर जमा नहीं किया जा रहा था तथा गत वर्ष के सापेक्ष कम कर जमा किया जा रहा था, की जांच की गयी। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि कई रिर्सोटस की और से तय टैरिफ पर देय कर से कम कर जमा किया जा रहा है, टीमों ने इन फर्मो के महत्वपूर्ण अभिलेख अभिग्रहीत किये गये, जिनकी विस्तृत जांच की जायेगी तथा अभिलेखों पर अनियमितता पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान लगभग 06 लाख कर जमा कराया गया। इससे पूर्व भी निल फाईलर/नॉन फाईलर व्यापारियों के सम्बन्ध में विभाग द्वारा 24.12.2022 को रामनगर क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत पंजीकृत 60 होटल एवं रिर्सोट पर कार्यवाही की गयी थी, जिनसे अभी तक रू0-62लाख जीएसटी जमा कराया जा चुका है तथा अभिग्रहित अभिलेखों की जॉच पर लगभग रू0-35लाख जी0एस0टी0 और जमा किया जाना सम्भावित है। विभाग द्वारा निल फाईलर/नॉन फाईलर व्यापारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा भविष्य में भी ऐसे व्यापारियों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जायेगी।
सभी कार्यवाही कुमायूँ मंडल के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल एवं संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल के निर्देशन में सम्पन हुई। जिसमें टीम लीडर अरविन्द प्रताप सिंह उपायुक्त, सुमन जंगपांगी उपायुक्त, विनय प्रकाश ओझा उपायुक्त, मौ. इशहाक खान उपायुक्त, एचएस धपवाल उपायुक्त, शशिकान्त आर्य उपायुक्त, एनएस बोरा उपायुक्त, गौरव कुमार पन्त सहायक आयुक्त, कमल किशोर जोशी सहायक आयुक्त, नन्दन गिरी सहायक आयुक्त, डा. श्रीहरिओम वर्मा सहायक आयुक्त, अनिल कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त, डा0 रिंकन सिंह सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अभियान पूर्ण किया गया।
Back to top button