-
अदालत में पेश करने के बाद भेजा गया जेल
-
अब तक कई ईनामियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
देहरादून। जमीन के धोखाधड़ी में एक वर्ष से फरार चल रही 15 हजार की इनामी महिला को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
लोकेश मंमगाईं पुत्र आरएल मंमगाई की तहरीर पर विपक्षी सुनील कोटनाला व उसकी पत्नी बाला कोटनाला ने धोखे से वादी को जमीन दिलाने के नाम पर अनुबन्ध पत्र बनाकर 34 लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय किया तथा 21 लाख 40 हजार रुपये वादी से ले लिये और वादी को जो जमीन दिखायी गयी वह जमीन विपक्षी के नाम पर नही थी। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा बनाम सुनील कोटनाला व बाला कोटनाला पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान जब आरोपियों के प्रेमनगर में नहर वाली रोड पर स्थित घर पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो ज्ञात हुआ कि आरोपियों के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत होने के पूर्व से ही इस पत्ते से फरार हो गये थे तथा मकान भी बेच दिया गया था। इसके पश्चात पुलिस टीम नेु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी लेकिन आरोपियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से आरोपिया का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा आरोपियो की गिरफ्तारी के नाम पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया। थाना प्रेमनगर पुलिस टीम को अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साईबर नेटवर्क की मदद से गत 23 दिसम्बर को आरोपी सुनील कोटनाला को गोवा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका था इसके बाद आरोपी बाला कोटनाला के सम्बन्ध में गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार कर रही थी।
बाला कोटनाला पत्नी सुनील कोटनाला निवासी फ्लैट नम्बर 1, टावर न-5, सेक्टर 110 नोएड उम्र 48 वर्ष को बालाजी मन्दिर के पास झाझरा देहरादून से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि अब तक कई ईनामियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Back to top button