उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

विजिलेंस ने किया उत्तरकाशी में महिला पशु चिकित्साधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बकरी लोन की सब्सिडी देने की एवज में मांगे थे 8 हजार, शिकायत मिलने के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

उत्तरकाशी। जिले के नौगांव में तैनात पशु चिकित्साधिकारी को हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को विजिलेंस ने शिकायत पर  एक रिश्वखोर डॉक्टर के यहां छापा मारा जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। आरोप है कि बकरी लोन की सब्सिडी (अनुदान) की राशि रिलीज कराने के एवज में 8 हजार रिश्वत ली है।
शिकायकर्ता ने भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए गत 12,जनवरी  को भ्रष्टाचार विरूद्ध हैल्प लाईन नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराने के  बाद  13, जनवरी को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिये बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चैक देने के एवज में पशुपालन विभाग नौगांव में नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका गोयल ने 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान ने रेनू लोहानी के शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपो पर संज्ञान लेते हुए
गोपनीय रूप जाँच करायी गयी। जांचोपरान्त शिकायती पत्र में लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। जिस पर त्वरित एक ट्रैप टीम का गठन किया गया । बुधवार को टीम ने आरोपी पशु चिकित्साधिकारी डाम्टा बडंकोट व अतिरिक्त प्रभार नौगाँव जनपद उत्तरकाशी डा. मोनिका गोयल पशु चिकित्सालय कार्यालय नौगाँव से शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते  हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डा. मोनिका गोयल वर्ष 2011 से वर्तमान तक पशु चिकित्साधिकारी पद पर जनपद उत्तरकाशी में नियुक्त हैं। इस सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन के लिए निदेशक सतर्कता ने नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button