देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 11 चिकित्सकों के स्थानांतरण किए हैं। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती (अपर निदेशक ग्रेड) को प्रमुख परामर्शदाता जिला चिकित्सालय देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। डॉ. मनोज उप्रेती सप्ताह में 3 दिन दून मेडिकल कॉलेज में कार्य संपादित करेंगे। उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त वेतन एवं भत्ता आदि देय नहीं होंगे। स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव मुकेश कुमार राय की ओर से जारी कार्यलय आदेश के अनुसार डॉ. विजयेश भारद्वाज (संयुक्त निदेशक ग्रेड) प्रभारी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी गढ़वाल को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के पद पर भेजा गया है। डॉ तरुण कुमार टम्टा (अपर निदेशक ग्रेड) अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखंड देहरादून , डॉ सुनीता चुफाल प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखंड देहरादून, डॉ. संजय जैन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डॉ मनोज शर्मा (संयुक्त निदेशक ग्रेड) जिला चिकित्सालय देहरादून को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर, डॉ मनु जैन (संयुक्त निदेशक ग्रेड) वरिष्ठ निश्चेतक जिला चिकित्सालय देहरादून को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी, डॉ. कुमार आदित्य प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी गढ़वाल, डॉ. मनीष दत्त (संयुक्त निदेशक ग्रेड) उप जिला चिकित्सालय रूड़की को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, डॉ. डीपी जोशी (अपर निदेशक ग्रेड) जिला चिकित्सालय देहरादून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर, डॉ. नागेंद्र सिंह (संयुक्त निदेशक ग्रेड) एनैस्थेटिक, जेएलएन जिला चिकित्सालय ऊधमसिंह नगर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर किए गए स्थानांतरण को निरस्त करते हुए डॉ. आरसीएस पंवार (अपर निदेशक ग्रेड) जिला चिकित्सालय देहरादून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है।
Back to top button