उत्तराखण्डदेहरादून

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मुआवजा और विस्थापन नीति सरहानीय ,

 

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मीटिंग में जोशीमठ आपदा पीड़ितों  के मुआवजे व स्थायी विस्थापन नीति निर्धारण समेत लिए गए अन्य सभी महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि  प्रभावित क्षेत्र के भू, भवन स्वामियों  व व्यवसायियों के साथ किराए की दुकान व पट्टे स्वामियों को भी व्यवहारिक मदद देने का निर्णय पीड़ितों के लिए बड़ी राहत देने वाला कदम है ।

प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट ने कहा कि क्षतिग्रस्त भवनों के लिए पीडब्ल्यूडी के मानकों के अनुसार ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने, व्यवसायिक भवनों के लिए 5 स्लैब अनुसार मदद राशि, आवासीय भवनों को 3 विकल्प व व्यावसायिक भवनों व दुकानों के संबंध में भूमि और दुकान दोनों का मुआवजा देने का निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप है । उन्होंने कहा, किराए पर दुकान चलाने वाले पीड़ित, जो अब तक छूट रहे थे उन्हें भी सहायता राशि के रूप में सरकार का 2 लाख रुपये देना सराहनीय कदम है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, भूमि के संबंध में सर्किल रेट के निर्धारण का निर्णय भी तकनीकी संस्थानों की रिपोर्ट आने के बाद अगली कैबिनेट में ले लिया जाएगा ।
इसी तरह उन्होंने स्टार्टअप के लिए नई औधोगिक नीति, एम्स की शाखा के लिये मास्टर प्लान, दिव्यांग बच्चों की घर पर शिक्षा के लिए 285 शिक्षकों समेत अन्य पदों की अनुमति, कृषि योजना के तहत 35 रुपये किलो पर मंडवा खरीद, मिलट मिशन को मंजूरी, गैरसैण में बजट समेत कैबिनेट के सभी पास 52 प्रस्तावों को राज्यवासियों के लिए जरुरी बताया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button