उत्तराखण्डदेहरादून

Big Breaking: उत्तराखंड में 7 आईएएस, 6 पीसीएस सहित 14 अधिकारियों के ट्रांसफर, महानिदेशक सूचना तिवारी को  एमडीडीए उपाध्यक्ष भी बनाया गया, बीके संत को  खाद्य आयुक्त का जिम्मा 

देहरादून।  धामी सरकार ने मंगलवार को देर रात 7 आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों सहित एक वित्त सेवा के अधिकारी का ट्रांसफर किया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से ट्रांसफर के आदेश जारी कर किए गए हैं। डीजी सूचना बंशीधर तिवारी का कद बढ़ाते हुए उन्हें एमडीडीए का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है, ये पद डीएम देहरादून सोनिका से हटाकर तिवारी को दिया गया है। हालांकि तिवारी डीजी सूचना बने रहेंगे, लेकिन उनसे निदेशक पंचायती राज एवं जीएमवीएन का पदभार हटा लिया  गया है।

आईएएस बृजेश कुमार संत को वर्तमान विभागों के साथ खाद्य आयुक्त का जिम्मा भी सौंपा गया है, ये विभाग आईएएस डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट से हटाया गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप को वर्तमान दायित्वों के साथ निदेशक पंचायती राज भी बना गया है । आईएएस संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। नंदन कुमार को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून से हटाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाकर मसूरी भेजा गया है।

पीसीएस अफसर आशीष भटगाई से निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ऊधमसिंह नगर से हटाकर निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर बनाया गया है। निधि यादव से निदेशक मंडी परिषद से हटाकर निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। कौशल विकास निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी का तबादला करते हुए प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन के पद पर तबादला किया गया है। बीएल फिरमाल से निदेशक समाज कल्याण से हटाकर निदेशक  प्रशासन एवं मॉनिटरिंग तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। वित्त सेवा के अधिकारी अपर सचिव अरुनेंद्र चौहान से कार्मिक एवं सतर्कता विभाग हटाया गया है। पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा के पद से हटाया गया है वहीं बाध्य प्रतिक्षारत चल रहे सुंदर लाल सेमवाल को सचिव रेरा बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button