उत्तराखण्डचम्पावत
चंपावत में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम पुष्कर धामी, चाय की चुस्की के साथ विकास कार्यों पर लिया आमजन का फीडबैक , युवाओं का भी किया उत्साहवर्धन, व्यापारियों का जाना हाल और पानी भर रही महिला से पेयजल आपूर्ति को लेकर की बात अक्सर अपने जिला भ्रमण के दौरान सुबह की सैर पर निकलकर मिलते हैं आमजन से हैं मुख्यमंत्री ग्राउंड पर करते हैं गुड गवर्नेंस का रियलिटी चेक
चंपावत। अपने चंपावत भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर न केवल विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया ,बल्कि आमजन की समस्याओं को भी जाना।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने जिला भ्रमण के दौरान प्रातः कालीन सैर पर अवश्य जाते हैं। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून आदि जगहों पर वे अक्सर ऐसा करते देखे गए हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद यही है कि वे बगैर किसी ताम झाम के बीच आमजन की वास्तविक समस्याओं को जानें और विकास कार्यों पर भी फीडबैक लें।