राजधानी के चर्चित कमलेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी को दबोचा, लूट के मकसद से घर में घुसे आरोपी ने विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम
देहरादून। राजधानी में एक सप्ताह पूर्व पटेल नगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग में हुई वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू व लूट की थनराशि भी बरामद की है ।
पटेल नगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग में तीन मार्च को 70 वर्षीय वृद्धा कमलेश धवन की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्याकांड के बाद बसंत विहार एनक्लेव निवासी विनीता ध्यानी ने हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पटेल नगर थाना क्षेत्र में हुई वृद्धा की हत्या के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने हत्याकांड के खुलासे को लेकर निर्देश जारी किए थे।जिसके बाद एसपी क्राइम सर्वेश कुमार, एसपी सिटी सरिता डोबाल के निर्देशन में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने मिलकर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी महेंद्र सिंह मेहता निवासी ग्राम पीटूनी जिला अल्मोड़ा हाल निवासी देहराखास को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद किया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वृद्ध महिला की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को 1 सप्ताह का समय दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से अपनी कार्रवाई और जांच को आगे बढ़ाया और मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।