उत्तराखण्डदेहरादून

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान  ने कहा , जनहित के संचार माध्यमों का दुष्प्रचार के लिए दुरूपयोग कर रही कांग्रेस, राजनीतिक प्रायोजन के लिए प्रदेश के आम लोगों के बीच परोस  रही नकारात्मकता और विद्वेष 

देहरादून । भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जन हित के संचार माध्यमों फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया माध्यमों को निजी स्वार्थ के खातिर दुष्प्रचार के लिए दुरूपयोग कर रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विचार शून्य है और राजनैतिक प्रायोजन के लिए नकारात्मकता और विद्वेष को आम लोगों के मध्य परोस रही है। किसी दल अथवा संगठन के विरोध प्रदर्शन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित कर अपने वजूद का अहसास करा रही है। यह उसके दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए पर्याप्त है।
चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर बड़े ही गैरजिम्मेदाराना एवं संवेदनहीन तरीके से सोशल मीडिया अकाउंट संपादित करने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेसी बेरोजगार संघ के युवाओं को भड़काकर राजनैतिक लाभ लेने उद्देश्य से उनके विधानसभा के पास की फोटो-वीडियो को अपने अधिकृत पेज पर वायरल कर ईमानदार भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ दुष्प्रचार कर नकारात्मक वातावरण बना रहे है।  दूसरी तरफ विधानसभा के सामने गलत नियुक्ति प्रक्रिया के चलते निकाले गए कर्मचारियों को वापिस लेने के पक्ष उनके साथ धरने पर बैठते हैं और लिखित रूप में पत्र भी सौपते हैं । यही कांग्रेसी जो विधानसभा में फर्जी नियुक्तियों पर कार्यवाही के लिए शुरु से आंदोलनरत थे करते थे और संसद से लेकर विदेशों में भी सीबीआई को केंद्र सरकार का मोहरा बताते नही थकते हैं और अब यही लोग राज्य में तमाम मुद्दों पर सीबीआई जांच को अपना लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं ।
चौहान ने कहा कि जमीनी तौर पर कांग्रेस कि चूलें हिल गयी है और अब वह जन हित के साधन सोशल मीडिया से राजनैतिक लडाई की कोशिश कर रही है, जो कि उसका असफल प्रयास है। राजनीति सेवा कार्य से संभव है और कांग्रेस के पास इसके लिए समय नही है। जनता सरकार के कार्यों से पूरी तरह से विज्ञ है, और कांग्रेस के दुष्प्रचार से सतर्क है। सरकार ने विकास का एक खाका खींचा है और उसी के अनुरूप कार्य कर रही है। जहाँ तक बेरोजगारों का सवाल है तो नकल विरोधी कानून के रूप में सरकार ने ऐसा कवच तैयार किया है जिसे नकल माफियाओं का भेदना आसान नही असंभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button