उत्तराखंड में पीएमएचएस संवर्ग के तहत 41 वरिष्ठ चिकित्साधिकारियो को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नती की सौगात, राज्यपाल की स्वीकृति के बाद सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ R. राजेश ने जारी किए आदेश
एस.आलम अंसारी
देहरादून । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के 41 चिकित्सकों को नियमित चयन के बाद उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन के पद पर पदोन्नति दी है। राज्यपाल ने इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रधान की है। इन चिकित्सकों को उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियो वेतन मैट्रिक्स 12( पूर्व वेतन बैंड- 3 रु. 15600- 39100 ग्रेड वेतन 7600 ) से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स- 13 (पूर्व वेतन बैंड 4 रुपए 33400-67000 ग्रेड वेतन 8700 )के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस बारे में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है।
इन चिकित्सकाधिकारियों को दी गई पदोन्नति
डॉ शशि वाला वासन, डॉ. धीरेंद्र सिंह नेगी ,डॉ जितेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ जितेंद्र सिंह नेगी ,डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ. विवेक तिवारी ,डॉ चंद्रशेखर भट्ट ,डॉ आनंद शुक्ला, डॉ दिनेश प्रताप सिंह, डॉ जीवन सिंह चुफाल, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ कुमोद पंत ,डॉ पूरन सिंह खोलिया, डॉ सुरेंद्र सिंह बिष्ट , डॉ पंकज नेगी , डॉ आलोक जैन, डॉ लक्ष्मण सिंह मेहता, डॉ शैलेंद्र सिंह कंडारी, डॉ सोमेंद्र सिंह चौहान, डॉ विनय प्रताप सिंह, डॉ महेंद्र सिंह रावत ,डॉ अलिंद पोखरियाल , डॉ रजत कुमार भट्ट ,डॉ कैलाश चंद्र पंत ,डॉ जय हिंद सिंह ,डॉ अश्विनी कुमार चौबे ,
डॉ खेमराज सौप, डॉ प्रसून शयोरान , डॉ सतीश चंद्र
डोभाल, डॉ नवीन चंद्र तिवारी,डॉ सुमित देववर्मन, डॉ प्रताप सिंह रावत, डॉ बृजेश बिष्ट, डॉ विमल गुसाईं,
डॉ चंदन कुमार, डॉ सुधीर कुमार पांडे ,डॉ नीरज कुमार राय , डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार त्रिपाठी, डॉ नरेंद्र सिंह चौहान और डॉ ललित मोहन रखोलिया।