कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मॉक ड्रिल में भाग लेने विकास नगर पहुंचे, अस्पताल में आए लोगों की समस्याओं को सुना, परिसर का किया निरीक्षण
विकासनगर । केन्द्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को दिए गए निर्देश पर उत्तराखण्ड सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गम्भीर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपजिला चिकित्साल्य में उन्नतिकर्ण होने के बाद उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत अस्पताल प्रांगण में आयोजित मॉक ड्रिल में भाग लेने पहुंचे। जहा विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर भी मौजूद रहे। इस मौके पर डा. रावत ने मॅाक ड्रिल के मौके पर बोलते हुए अस्पताल के लिए TruNET मशीन, एक नए फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती, डॉक्टर आवास की घोषणा की गई। डॉ रावत ने कहा कि जल्द ही डायलिसिस यूनिट भी विकासनगर में उपलब्ध करवायी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में आए लोगों से अस्पताल से संबंधित समस्याओं को भी सुना गया, इसके साथ ही अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन, सीएमएस विकासनगर डॉ. विजय कुमार, डॉ. नरेंद्र चौहान, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. अनुराग धनिक, जिला अध्यक्ष भाजपा मित्ता सिंह, ऋषभ अग्रवाल मंडल अध्यक्ष हरबर्टपुर, अरुण मित्तल, जयंती पटवाल, बीना डोभाल आदि लोग मौजूद थे।