चारधाम यात्रा 2023 के लिए परिवहन व्यवस्था को लेकर किया गया मंथन, विभागीय मंत्री चंदन रामदास ने कहा, यात्रियों व श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी,संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का गठन,1584 बसें होंगी संचालित ,रोस्टर व्यवस्था से बाहर 3200 अतिरिक्त बसें भी चलेंगी
देहरादून ।उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चन्दन रामदास की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा-2023 की बैठक कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड में हुई। बैठक में अरविन्द सिंह ह्याँकी सचिव परिवहन विभाग ने वर्ष 2023 में होने वाली चारधाम यात्रा को निर्बाध एवं सुगम बनाये जाने के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया । चारधाम यात्रा में नियमित व सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का गठन करते हुए, संयुक्त रोटेशन के अन्तर्गत 1584 बसें संचालित (1069 स्टेज कैरिज तथा 515 कान्ट्रैक्ट कैरिज), रोस्टर व्यवस्था से बाहर संचालित 3200 अतिरिक्त बसें (1300 बसें उत्तराखण्ड तथा 1900 बसें अन्य राज्य), यात्रा में परिवहन निगम की 100 बसें संचालित किये जाने के साथ ही यात्रियों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होने पर कुमाऊं मण्डल की 100 बसों की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में अवगत कराया गया कि गत वर्ष चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की ओर से जो भी कठिनाईयां हुई थी, उन सभी का निराकरण इस बार कर लिया गया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिए जारी किये जाने वाले ग्रीन कार्ड एवं ट्पिकार्ड को आॅनलाईन करने के साथ-साथ टिप कार्ड को संशोधित करने अथवा निरस्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त वाहनों को चैकपोस्टों पर रूक कर इन्तजार न करना पड़े इसके लिए चैकपोस्टों पर इन्टरनेट/टेबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिन्हें ग्रीन कार्ड साॅफ्टवेयर से जोड़ा जा रहा है। विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीन कार्ड मोबाईल एप भी विकसित किया जा रहा है, ताकि कोई भी यात्री कभी भी कहीं से भी अपना टिप कार्ड बनावा सके। इस मोबाईल एप को शीघ्र ही लाॅच किया जायेगा। विभिन्न बस/टैक्सी-मैक्सी, केएमओयू आदि यूनियनों के पदाधिकारियों द्वारा चारधाम 2023 के लिए तैयारियों एवं वर्तमान में यात्रा मार्गों में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। बैठक में परिवहन मंत्री ने कई निर्देश दिए।
बैठक में अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिव/परिवहन आयुक्त, रोहित मीणा, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, सुधांशु गर्ग, उप परिवहन आयुक्त, राजीव कुमार मेहरा, उप परिवहन आयुक्त, दिनेश चन्द्र पठोई, उप परिवहन आयुक्त, डाॅ. अनीता चमोला, सहायक परिवहन आयुक्त, समस्त संभागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों के अतिरिक्त संजय शास्त्री , अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन, ऋषिकेश, मनोज ध्यानी, अध्यक्ष यातायात संघ, अनिल बर्गली, बलबीर सिंह नेगी, विजेन्द्र सिंह कण्डारी, जितेन्द्र सिंह नेगी, सुरेश सिंह ढैला एवं राकेश गोयल , विभिन्न बस, टैक्सी, स्टेज कैरिज, काॅन्ट्रेक्ट कैरेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।