उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड में कोविड-19 धीरे-धीरे बढ़ा रहा  अपना दायरा, प्रदेश में 94 नए मरीज मिले, एक  मौत, पिछले  8 दिन  में मिल  चुके हैं कोरोना के 600 से ज्यादा केस  

देहरादून। देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में लगभग 550 नए मरीज मिल चुके हैं। पूर्व की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा मरीज देहरादून जनपद में सामने आ रहे हैं।
भले ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा अब कोरोना की नई लहर आने की संभावनाओं से साफ इन्कार किया जा रहा हो और नए कोरोना वैरीयंट को अधिक घातक न बताया जा रहा हो लेकिन उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे  केस  के चलते कोरोना  अपना दायरा लगातार बढ़ा रहा  है। बुखार , खांसी और गले में खराश तथा बदन दर्द से पीड़ित मरीजों में इस बात को लेकर साफ भय देखा जा रहा है कि उन्हें कहीं कोरोना तो नहीं है।
बीते कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार 100 या या उसके आसपास आ रही है। खास बात यह है कि देहरादून में हर रोज 40- 50 के आस-पास नए केस मिल रहे हैं। बीते 7 दिनों की बात की जाए 548 नए केस आए हैं तथा एक की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की जो संख्या 100 से नीचे थी वह शनिवार तक 300 के  आस पास चली गई  है ।इस साल  अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।  शनिवार को भी उत्तराखंड में कोविड के 94 नए मरीज मिले हैं ,जबकि 79 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या  292 पहुंच गई है। इतना ही नहीं कोरोना  से एक मरीज की मौत भी हुई है। अब तक इस साल 1098 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 797 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर पिछले 8 दिन में कोरोना के 642 नए मरीज सामने आ चुके हैं।
बीते दिनों
केंद्र सरकार  की और से कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सभी प्रदेशों में व्यवस्थाओं  को  स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल के जरिए अपनी को जांचा परखा गया था। उत्तराखंड में
22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है।
ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि कोरोना की जांच के दायरे को और ज्यादा बढ़ाया जाए। लोगों को कोविड-19  के बढ़ते खतरे के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और मास्क भी अनिवार्य किया जाए।

8 दिन में में मिले मरीजों पर एक  नजर
उत्तराखंड में  शनिवार  तक 8 दिन  के मरीजों पर नजर डाले तो 642 कोविड-19 के नए के सामने आ चुके हैं। 15 अप्रैल को 94, 14 अप्रैल को 108, 13 अप्रैल को 106, 12 अप्रैल को 90 ,11 अप्रैल को 108, 10 अप्रैल को 71,  9 अप्रैल को 30 और 8 अप्रैल को 35 मामले सामने आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button