उत्तराखण्डदिल्लीदेहरादूनराष्ट्रीय

इंतजार की घड़ियां आई करीब: पीएम मोदी  वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के लिए करेंगे रवाना

दून स्टेशन पर रेल मंत्री और मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को कल एक बड़ी सौगात देंगे ।प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से आनंद विहार टर्मिनल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गुरुवार की सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना करेंगे। देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर वंदे भारत एक्सप्रेस और उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक का सौ फीसद इलेक्ट्रिफिकेशन पर एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर रिमोट बटन दबाकर उत्तराखंड में रेलवे ट्रेक्स के सौ फीसद इलेक्ट्रिफिकेशन होने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून दिल्ली का उद्घाटन करने के बाद पीएम का संबोधन भी होगा। देहरादून रेलवे स्टेशन पर इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तराखंड और विशेष रूप से देहरादून के लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। देहरादून से दिल्ली के लिए चेन्नई वाली यह सातवीं ट्रेन होगी। संभावना जताई जा रही है कि 28 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत संचालन देहरादून से दिल्ली के लिए और दिल्ली से देहरादून के लिए शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 7:00 बजे देहरादून से चलेगी। देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे इनमें हरिद्वार ,रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी वही औसत रफ्तार 63 . 41 तय की गई है। उम्मीद है कि ट्रेन का किराया भी जल्द तय हो जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से 1 घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button