प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण जोशी ने वर्चुअल चारधाम यात्रा मार्गों के लिए 12 वितरण केंद्रों का किया उद्घाटन, उत्पादकों को मिलेगा उचित मूल्य, तीर्थयात्रियों को सुगमतापूर्वक उत्तराखण्ड के उत्पाद मिल सकेंगे
पीएमएफएमई स्टोर, नैनीताल के लिए भी की शुरुआत
देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से पीएमएफएमई स्टोर, नैनीताल सहित चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थापित 12 वितरण केंद्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने चारधाम यात्रा मार्गों पर आउटलेट उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य में औद्यानिक का समग्र विकास करते हुए कास्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को औद्यानिक प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। जोशी ने ने कहा कि लघु/ सीमान्त कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारिता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों इत्यादि के विभिन्न औद्यानिक व प्रसंस्कृत उत्पादों की बिक्री के लिए आज जनपद नैनीताल में पीएमएफएमइ स्टोर का उद्घाटन किया गया है। इसके अतिरिक्त चार धाम यात्रा मार्गों में तीर्थयात्रियों को उत्तराखण्ड के प्रसंस्कृत उत्पादों के साथ-साथ मशरूम व शहद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चार धाम यात्रा के सभी जनपदों में कुल 12 आउटलेट (देहरादून-2, टिहरी -2, रूद्रप्रयाग-2, चमोली-2, उत्तरकाशी-2, पौड़ी-1, हरिद्वार- 1) खोले गए।
जोशी ने कहा कि इन वितरण केन्द्रों / आउटलेट के माध्यम से जहाँ एक ओर प्रदेश के लघु / सीमान्त कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारिता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों इत्यादि के उच्च गुणवत्तायुक्त विभिन्न औद्यानिक प्रसंस्कृत, मशरूम व शहद उत्पादों की बिक्री स्थानीय स्तर पर उचित मूल्य पर हो सकेगी वहीं दूसरी ओर तीर्थयात्रियों को भी सुगमतापूर्वक उत्तराखण्ड के उत्पाद प्राप्त हो सकेंगे । मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि पीएमएफएमआई स्टोर एवं चार धाम यात्रा मार्गों में स्थापित वितरण केन्द्र / आउटलेट के माध्यम से कृषकों की आय वृद्धि एवं राज्य की आर्थिकी में विशेष योगदान मिलेगा, जो कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने में भी सहायक होगा।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से नैनताल विधायक सरिता आर्या, कृषि सचिव बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम, निदेशक उद्यान डॉ एच.एस बवेजा, संयुक्त सचिव कुमाऊं मंडल बृजेश गुप्ता, सुरेश राम, डॉ रतन कुमार, उपनिदेशक नरेंद्र कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।