उत्तराखंड में लगा कोरोना के मरीजों का शतक ( 135), एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 307, प्रदेश में इस साल अब तक मिल चुके हैं 2218 मामले
देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने की और है ।मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 के 135 नए मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 307 तक पहुंच गई है ,जबकि 129 मरीज ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में इस साल 1 जनवरी से अब तक कोरोना के 2218 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1900 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस साल अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है ।मंगलवार को मिले 135 मरीजों में अगर जनपद वार नजर डालें तो अल्मोड़ा में एक, चमोली में 2, चंपावत 4, बागेश्वर एक, देहरादून 72, हरिद्वार एक, नैनीताल 25, पौड़ी गढ़वाल 4, पिथौरागढ़ 3, रुद्रप्रयाग 10, टिहरी गढ़वाल दो ,उधम सिंह नगर तीन और उत्तरकाशी में 7 मरीज मिले हैं।
इस साल अब तक कोरोना के जो 2218 मरीज प्रदेश में मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा 1230 मरीज देहरादून में मिले हैं। देहरादून जनपद में 66 सक्रिय मरीज है।