ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय गिरोह के ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार , सात लाख की 70 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद
देहरादून। ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने भारी मात्रा में इस अवैध स्मैक के साथ एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पकड़े गए तस्कर के कब्जे से एसटीएफ ने लाखों रुपए की स्मैक बरामद की। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने नशा तस्करों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश जारी किए थे, जिसके चलते सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में रुद्रपुर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड झा इंटर कॉलेज के पास से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। एसटीएफ की गिरफ्त में तस्कर जीशान अहमद पुत्र रियाज अहमद ग्राम निवासी जूठीयां, थाना शहज़ाद नगर, जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश से पूछताछ में पता चला की रामपुर , बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी,पिथौरागढ़ क्षेत्रों को सप्लाई करता हैं। इससे पूर्व वह उत्तराखंड में करीब 20 बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है बरामदा स्मैक अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 7लाख रुपए बताई गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हो रही ड्रग तस्करी में संलिप्त तस्करों पर एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए हैं । इसी क्रम में थाना रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर में गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पिछले एक माह से एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी।