देहरादून: नगर निगम आयुक्त नमामी बंसल ने स्वेच्छा से स्वच्छता “ अभियान के तहत स्कूलों के साथ की चर्चा, कहा – सामूहिक प्रयास से दून नगरी को शिक्षा के साथ- साथ स्वच्छता में भी आदर्श बनाना लक्ष्य

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शहर की स्कूलों के साथ हुई बैठक , स्कूलों की समय सारणी में 5-7 मिनट स्वच्छता जागरूकता के लिए दिए जाने की अपील
देहरादून । नगर आयुक्त नमामी बंसल की अध्यक्षता में नगर निगम देहरादून ने शहर के विद्यालयों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य “स्वेच्छा से स्वच्छता “ अभियान के तहत, स्कूलों की समय सारणी में 5-7 मिनट स्वच्छता जागरूकता के लिए दिए जाने की अपील की गई ।
इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के संस्कार को विकसित करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करना है। सभी विद्यालयों से अपील की गई कि सामूहिक प्रयास से दून नगरी को शिक्षा क्षेत्र में आदर्श के साथ- साथ स्वच्छता में आदर्श बनाना लक्ष्य है। इस दौरान उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान मौजूद रहे।