उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड 2023 का रिजल्ट घोषित : 10वीं में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी व 12वीं में उधम सिंह नगर की तनु चौहान ने किया टॉप

सुशांत ने 99 फीसदी   वहीं  तनु चौहान ने 97.60 फीसदी  अंक  हासिल किए
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जारी किया रिजल्ट

देहरादून:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से प्रदेश के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में परीक्षा परिणाम जारी किया।टिहरी गढ़वाल निवासी सुशांत चंद्रवंशी ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है। सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी  अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आयुष सिंह और रुद्रपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रोहित पांडेय संयुक्त रूप से रहे। दोनों को 98.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर टिहरी की शिल्पी और काशीपुर के तुलाराम राजाराम ने स्थान पाया है।
वहीं, 12वीं बोर्ड में छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। तनु चौहान जसपुर उधम सिंह नगर की रहने वाली हैं। दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी की कुमारी भिवानी व तीसरे नंबर पर राज मिश्रा रहे। वहीं, बोर्ड रिजल्ट जारी होने के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस वर्ष हाईस्कूल  में    85.17  प्रतिशत छात्र सफल रहे। छात्राओं ने फिर बाजी मारते हुए 88.94 प्रतिशत सफलता हासिल की है। छात्रों का पास प्रतिशत 81.48 रहा। कुल एक 180890 10वीं में पास हुए हैं। ज्ञात हो कि
इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चली थीं। हाई स्कूल में 132,115 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 12वीं में 127,324 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी थी । कुल मिलाकर 10वीं और 12वीं में 1253 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी।  वहीं मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया था। सभी छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ubse.uk.gov.in पर भी परीक्षाफल चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button