महापंचायत के नाम पर भड़काऊ और अशोभनीय शब्दावली का प्रयोग करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल, तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग
ऋषिकेश । बीते रोज महापंचायत के नाम पर भड़काऊ और अशोभनीय शब्दावली का प्रयोग करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला है। इस बाबत मंडल अध्यक्ष सुमित पवार ने धर्मवीर प्रजापति और संजय सिलस्वाल के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर भी दी है।
शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे यहां मंडल अध्यक्ष सुमित पवार ने कोतवाल ऋषिकेश खुशीराम पांडे को तहरीर सौंपी।
तहरीर में मंडल अध्यक्ष सुमित पवार ने कहा कि बीते रोज शहीद स्मारक अमित ग्राम गुमानीवाला में महापंचायत के नाम पर कुछ तथाकथित लोगों ने सभा की।
उन्होंने बताया कि सभा के जरिए धर्मवीर प्रजापति तथा संजय सिलस्वाल नामक व्यक्तियों ने मंत्री के विरुद्ध अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया । उन्होंने कहा कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों में रोष है और ऋषिकेश की जनता में भय का माहौल पैदा हो गया है।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से सरेआम सभा के जरिए हिंसा के लिए उकसाने के मकसद से भड़काऊ भाषण दिया गया। ऐसी टिप्पणी समाज के लिए अशोभनीय वह निंदनीय है। मंडल अध्यक्ष ने उक्त दोनों व्यक्तियों की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज में विष घोलने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पवार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने धर्मवीर प्रजापति व संजय सिलस्वाल के विरुद्ध दंडात्मक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
तहरीर देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, युवा मोर्चा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा, राजपाल ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के गढ़वाल संयोजक सतीश पाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, राजू नरसिम्हा, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, मंडल मंत्री दीपक बिष्ट, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवम टुटेजा, युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल, पूर्व सभासद अशोक पासवान, पुनिता भंडारी, सीमा रानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वाल्मीकि, प्रदीप दुबे, अभिनव चौहान आदि सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।