उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के तीन जिलों पौड़ी, टिहरी और देहरादून में बीते दिनों भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई

- बारिश से कृषि क्षेत्रफल ओर राजकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा
- मलबे की चपेट में आकर सात लोगों की मौत जबकि 13 लोग हुए थे लापता
- सरखेत मालदेवता में घटित दैवीय आपदा में प्रभावित हुए परिवारों को राहत सामग्री भिजवाई
देहरादून। उत्तराखंड के तीन जिलों पौड़ी, टिहरी और देहरादून में बीते दिवस भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। तीनों जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने से नदी व बरसाती नाले उफान पर हैं। मलबे की चपेट में आकर अभी तक सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग लापता हैं। इसके साथ ही 12 लोग घायल भी हो गए हैं। इस घटना में 42 पशुओं की मौत भी हुई है। भारी बरसात में देहरादून में एक मोटर पुल भी टूट गया है। प्रभावित जिलों में 50 से अधिक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बड़े पैमाने पर कृषि भूमि का कटाव हुआ है। बारिश से कृषि क्षेत्रफल ओर राजकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। इन तीनो जिलों में हुई भारी बारिश के चलते 263 सड़कें बंद हो गई है। जिसमें 105 पीडब्लूडी, 13 स्टेट हाईवे, 144 पीएमजीएसवाई के साथ ही एक एनएच सड़क बंद हुई है। हालांकि, अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं। बारिश का सबसे अधिक असर देहरादून और नई टिहरी के सीमा क्षेत्र मालदेवता में रहा। यहां बादल फटने से मालदेवता, सरखेत, तिमली, भैंसवाड़ा, मानसिंहवाला, सेरकी, छमरोली में कई मकान मलबे से पट गए। भारी बारिश से कई इलाकों में बिजली व पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आपदा की नजरिये से संवेदनशील उत्तराखंड में इस साल 36 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 53 लोग घायल हुए हैं, जबकि 13 लोग लापता हैं। जनहानि के साथ 254 छोटे-बड़े पशुओं की भी मौत हो चुकी है। सैकड़ों कच्चे-पक्के भवनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बीते वर्ष आपदा में कुल 303 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 87 लोग घायल हुए थे। 61 लोग आज भी लापता की सूची में दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद देहरादून में गत दिवस हुई अतिवृष्टि से जनपद के कई स्थानों सहित सरखेत मालदेवता में घटित दैवीय आपदा में प्रभावित हुए परिवारों को राहत सामग्री भिजवाए जाने के साथ ही आपदा में लापता हुए लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सोंग नदी पुल क्षतिग्रस्त होने से नदी में बहे स्कूटी चालक का शव बरामद कर लिया गया है जिसकी पहचान संजय कुमार राय पुत्र लाल चंद उम्र 42 वर्ष निवासी भगत सिंह कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई है। तथा सरखेत में लापता की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी कुल 7 व्यक्ति लापता है। सरखेत में आपदा के दौरान घायल जिन्हें एयरलिफ्ट कर मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया गया। 3 घायल जो मैक्स हॉस्पिटल में उपचार क ेलिए भर्ती किया गया था। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत में लोगों का उपचार के लिए भेजी स्वास्थ्य टीम लोगों का उपचार कर रही है। विद्युत विभाग की ओर से विद्युत सेवा सुचारू करने कार्य जारी है । कई स्थानों पर विद्युत सेवा सुचारु हो गई है । मालदेवता सरखेत में रविवार के रात तक विद्युत सुचारू हो जाएगी। जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा बचाव कार्यों को मॉनिटर कर रहीं है तथा क्षेत्र में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पल-पल की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहीं है। जनपद में अभी कुल 30 मार्ग बंद हैं, जिनमें 4 राज्य मार्ग, 2 जिला मार्ग तथा 24 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई गतिमान। इसी प्रकार जनपद के डोईवाला में 2, विकासनगर, रायपुर, सहसपुर में 1-1 पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हैं जिन पर कार्य गतिमान।