बड़ी खबर : सीएम पुष्कर धामी से वार्ता के बाद 18 की मुस्लिम महापंचायत स्थगित, प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से भी की थी मुलाकात
देहरादून। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी के कस्बा पुरोला में प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद गुरूवार को प्रस्तावित महापंचायत नही हो सकी, सरकार के सख्त रूख ओर प्रशासन की नाकाबंदी के चलते चंद लोग ही पुरोला पहुंच सके, हालांकि उत्तरकाशी जनपद के अन्य शहरों में बाजार बंद रहे ओर कई स्थानों पर रैलिया निकाली गई। वहीं, 18 जून को देहरादून में होने वाली मुस्लिम महापंचायत को लेकर दिन भर बैठको का दौर चलता रहा।
दोपहर में शहर काजी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की थी, जिस में कोई सहमति नही बन सकी तो देर शाम को यह प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने अनके आवास पर पहुंचे। सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे शहर काजी व जमीअत के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मौहम्मद अहमद कासमी से साफ कहा कि पुरोला में भी महापंचायत नही हुई है, यहां भी नही होने दी जाएगी। वहीं, शहर काजी ने अपनी बात रखी की बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जाए। पुरोला से पलायन करने वालों का पुर्नावास किया जाए। मुस्लिम समाज की समस्याओं को प्रमुख्ता के आधार पर हल किया जाए। सीएम से वार्ता के बाद 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में शहर काजी मौहम्मद अहमद कासमी, जमीअत (अ) के जिला अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, याकूब सिद्दीकी, तंजीम रहनुमाए मिल्लत के अध्यक्ष लताफत हुसैन, एडवोकेट रजिया बैग व जावेद खान आदि शामिल रहे।