उत्तराखण्डदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिलाओं को किया सम्मानित, कहा ,  मातृशक्ति का उत्तराखंड निर्माण  व राज्य के विकास और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान 

अपनी सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों को रखा सामने
वर्ष 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने जा रहा  उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकप्रिय कलाकार  हिमानी शिवपुरी, आरुषि निशंक,  बसंती बिष्ट,  संगीता ढोडियाल , डॉ गीता खन्ना,  चित्रांशी रावत, दिलराज कौर, डॉ अलकनंदा अशोक, डॉ रंजना अशोक तथा  विभा कपूर सहित उत्तराखंड मूल की अन्य महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शक्ति अवार्ड 2023 से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दौरान गत 1 वर्ष की उपलब्धियो पर बात करते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर  धामी ने कहा कि हमने बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । हमारे सभी विभाग अगले 10 वर्षों के रोडमैप पर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं । हम पर्यटन, कृषि,बागवानी, होमस्टे के क्षेत्र में नई नीतियां एवं योजनाएं लाए हैं । अगले 5 वर्षों में उत्तराखंड की जीएसडीपी दुगनी हो, इसके लिए प्रत्येक वर्ष का एक लक्ष्य निर्धारित कर, उस पर तेजी से  कार्य किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति का उत्तराखंड निर्माण तथा राज्य के विकास और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है ।राज्य की मातृशक्ति को आगे बढ़ने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है ।हमने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% का क्षेतिज आरक्षण सुनिश्चित किया | हमने  वर्ष 2025 तक 125000 महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है ।मातृशक्ति हेतु हमने 1 वर्ष में 3 सिलेंडर निशुल्क रिफिल की योजना लागू कर दी है । हम  होमस्टे को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे  राज्य की महिलाओं को लाभ पहुंचेगा। हमारा प्रयास है कि मातृशक्ति को आगे आने के समान अवसर मिले ।
उत्तराखंड वर्ष 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है।  हमारा राज्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कर रहा है ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज तथा राज्यसभा सदस्य  कार्तिक शर्मा भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button