उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे, 19 से 21 तक राष्ट्रीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत, कई राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
देहरादून/गोवा। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। जहां गोवा के मंडी एवं कृषि विपणन बोर्ड के अतिरिक्त सचिव गौतम बेनी ने डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
गौरतलब है, कि कौसंब और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड “ई-एनएएमः परिचालन, कठिनाइयों और अवसरों” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का कृषि मंत्री गणेश जोशी और राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में 19-21 जून को गोवा में आयोजन किया जा रहा हैं। भारत के विभिन्न राज्य कृषि विपणन बोर्डों अर्थात् तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा आदि से कुल 25-30 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो मौजूदा एपीएमसी मंडियों को कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए नेटवर्क करता है। इसके अलावा, छोटे किसान कृषि-व्यवसाय संघ, सरकार के वक्ता, भारत, नागार्जुन फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड, हैदराबाद और कृषि अर्थशास्त्री, भारत सरकार के ई-नाम के बारे में अपने ज्ञान को साझा करने और प्रतिनिधियों के बीच विस्तृत चर्चा करेंगे।