एसटीएफ ने हैली सेवा के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले दो दबोचे, बिहार से हुई गिरफ्तारी, कई राज्यों में फैलाया हुआ था नेटवर्क
स्पेशल टास्क फोर्स ने चार धाम हेली सेवा से जुड़ी 35 फर्जी वेबसाइटों को भी किया ब्लॉक
देहरादून।एसटीएफ ने बिहार के शेखपुरा जिले से चारधाम यात्रा के लिए हैली सेवा के नाम पर पूरे भारत में ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश किया।यही नही स्पेशल टास्क फोर्स ने चार धाम हेली सेवा से जुड़ी 35 फर्जी वेबसाइटों को भी ब्लॉक कर दिया है। उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा के चलते विभिन्न राज्यों से श्रधालुओं केदानाथ धाम दर्शन के लिए हैलीकॉप्टर सेवा प्राप्त करने को लेकर ऑनलाईन टिकट बुक करवाये जा रहे है। चारधाम यात्रा हैली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों से हैली सेवा टिकट ऑनलाईन बुक करवाने वालों के साथ भी साईबर ठगी की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में एसटीएफ तीन ने हैली सेवा के नाम पर देश भर में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया। पकड़े गए साइबर ठगो के नाम सन्नी राज पुत्र उमेश दास व बॉबी रविदास पुत्र उमेश दास निवासीगण ग्राम मोहब्बतपुर पोस्ट पन्हेसा थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार बताए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया की साइबर ठगो ने विभिन्न फर्जी वेबसाईट्स बनाकर, मोबाईल नम्बरों, मोबाईल हैण्डसैटों व बैंक खातों का प्रयोग कर स्वयं को *हिमालयन हैली सर्विस का कर्मचारी दर्शाकर, पीड़ितों के व्हट्सएप पर सम्पर्क स्थापित कर हिमालयन हैली सर्विस के कर्मचारी बनकर फर्जी आईडी भेजकर उत्तराखण्ड राज्य के कई लोगों को चूना लगाया।