उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य
देहरादून में डेंगू की चपेट में आए 6 और लोग, , जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 38, अब तक 22 हो चुके ठीक , 16 का इलाज जारी
देहरादून। जनपद में डेंगू मरीजों को मिलने का सिलसिला जारी है । मंगलवार को जनपद में 6 नए मरीज मिलने से
जनपद में अब डेंगू मरीजो की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। आज डेंगू के 6 मरीजो में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो, एचआईएचटी में एक और कैलाश हॉस्पिटल में 2 मरीज मिले हैं। 176 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
डेंगू के 4 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 16 मरीजों का अस्पतालों और घरो में इलाज चल रहा है। इनमें 13 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है जबकि तीन का इलाज घरों में चल रहा है। कोरोनेशन हॉस्पिटल में एक, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 6, कैलाश हॉस्पिटल में 4, मैक्स और 6 टीमें एक-एक मरीज का इलाज जारी है। अब तक डेंगू से पीड़ित 22 लोग ठीक हो चुके हैं।