उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

शातिरपन नहीं आया किसी काम, फर्जी IT ज्वाइंट कमिश्नर को  दून पुलिस ने दबोचा,  विकासनगर में जमीन के कागजातों को लेकर SDM  को दे रहा था धमकी, साथी सहित सलाखों के पीछे भेजा

देहरादून। इन्कम टैक्स का ज्वाइंट कमिश्नर बताकर कर सरकारी अधिकारियों एवं अन्य लोगों पर अपना रोब झाड़  कर अवैध वसूली करने वाला मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को एसओजी एवं विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे। को पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 13 जुलाई 2023 को राजस्व उपनिरीक्षक डिम्पल तहसील विकासनगर ने थाना विकासनगर पर आकर शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उन्हें उप जिलाधिकारी विकासनगर ने शाहपुर कल्याणपुर में एक भूमि की जांच करने के लिए आदेशित किया था।  उप जिलाधिकारी विकासनगर ने बताया  कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आयी,  जिसमें कालर ने स्वंय को ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून बताते हुए अपना नाम कमल सिंह बताया तथा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुर स्थित भूमि के संबंध में उनके यंहा जांच प्रचलित होने के सम्बन्ध में बताते हुए छापेमारी की। कार्यवाही के लिये इनकम टैक्स विभाग को इस भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गयी तथा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था। जिसके बाद वे उप जिलाधिकारी विकासनगर के आदेश पर मौके पर गए तथा गांव के व्यक्तियों से इस भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर इस जानकारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अवगत कराया गया। उस व्यक्ति ने भी खुद का परिचय इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के रूप में दिया तथा उसके द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर से सम्पर्क कर इस भूमि की  खतौनी उपलब्ध कराने को कहा गया। जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर ने तहसील विकासनगर से खतौनी की हार्ड कॉपी उन्हें उपलब्ध कराई ।   उप जिलाधिकारी ने जब जॉइंट कमिश्नर के नाम से कॉल करने वाले लोगों के बारे में उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराते हुए आयकर  कार्यालय देहरादून से कमल सिंह जॉइंट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इनकम टैक्स ऑफिसर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि इस नाम के कोई अधिकारी पोस्टिंग पर नहीं है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और एसओजी के साथ मिलकर इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल के निर्देश निर्देशन में एसओजी एवं विकास नगर पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर गगनदीप कुमार पुत्र अमनदीप निवासी बरसी टिकरोल थाना तीतरो जिला सहारनपुर व मुंतज़िर पुत्र इकराम  निवासी जुनारदा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर को धर दबोचा । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों  के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button