टीबी मुक्त अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम, मरीजों को वितरित की सिलाई मशीन

सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने गोद लिए टीबी मरीज
देहरादून । राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में टी.बी. मुक्त अभियान के तहत टी.बी. मरीजों की आजीविका प्रोत्साहन के लिए हंस फाउण्डेशन के सहयोग से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 10 टी.बी. मरीजों को सिलाई मशीन वितरित की गयी, इन मरीजों को हंस फाउण्डेशन द्वारा निःक्षय मित्र योजना के अंतर्गत गोद लिया गया है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज कुमार शर्मा ने 02 तथा डॉ सीएस रावत ने 01 टीबी मरीजो को गोद लिया।
इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने हंस फाउण्डेशन की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टी.बी. मरीजों को उपचार मुहैया कराने के साथ-साथ आजीविका का साधन भी प्राप्त हो रहा है, यह पहल मरीजों के लिए स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी संबल प्रदान करती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि टी.बी. अभियान के तहत मरीजों को सहयोग प्रदान करना हमारा विभागीय ही नहीं वरन मानवीय दायित्व भी है। उन्होंने कि जनसहभागिता की इसी भावना के साथ जल्द ही हम जनपद देहरादून को पूर्ण रूप से टी.बी. मुक्त करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की प्रतिनिधि पूनम किमोठी, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ मनोज वर्मा, विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन डॉ अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने 10 टी.बी. मरीज लिए गोद
देहरादून।टी.बी. उन्मूलन अभियान के तहत निःक्षय मित्र योजना के अंतर्गत सोमवार को उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने 10 टी.बी. मरीजों को गोद लिया । इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सहयोग से टीबी मरीजों को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गयी, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने मरीजों को वितरित किया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि केन्द्र तथा राज्य सरकार ने टीबी मुक्त उत्तराखण्ड बनाने को जो लक्ष्य तय किया है, उसे प्राप्त करने की दिशा में उत्तराखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है। आशा है कि जनभागीदारी से शीघ्र ही उत्तराखण्ड को टी.बी. मुक्त बनाया जायेगा। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन से पूनम किमोठी, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ मनोज वर्मा उपस्थित रहे।