पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: चिटफंड कम्पनी के नाम पर सैकड़ो लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस 3 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
सैकड़ों लोगों को आरोपियों ने लगाया चूना
देहरादून। चिटफंड कम्पनी के नाम पर सैकड़ो लोगों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही तीन अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापे मारी कर रही है।
पीड़िता जरीन खान पत्नी अब्दुल सलाम निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर ने थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी संचालकों ने उन्हें कमीशन पर नौकरी पर रखकर उनके माध्यम से जनता से पैसे लेकर अपने पास जमा करवाये, यही नही पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की जानकारी के बाद एसपी सिटी सरिता डोभाल एवं क्षेत्रीय अधिकारी अभिनव चौधरी के निर्देशन में कैंट थाना प्रभारी संपूर्णानंद गेरोला ने पुलिस टीम के साथ मिलकर जांच पड़ताल शुरू की। बताया गया कि कैंट थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक संदीप कुमार लोहान ने जांच में पाया कि आरोपियों ने दो कंपनी सर्वाेत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी व सर्वाेत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के माध्यम से वर्ष 2013-14 से वर्ष 2019 तक लगभग 500-600 लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि से बरेली उत्तर प्रदेश में 60 बीघा भूमि खरीदी । जिस पर पुलिस टीम ने कम्पनी में कार्यरत अभियुक्त महेश कुमार और राजेन्द्र सिंह को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कैंट पुलिस की गिरफ्त में आए धोखाधड़ी के मास्टर महेश कुमार पुत्र मदनलाल अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी व राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट जलवायु विहार झाझरा को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा ।वहीं इस मामले में तीन आरोपी इरफान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम हसनपुर शेरपुर विकासनगर,डी.के. मिश्रा व
पंकज मिश्रा पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।