उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

मिशन इंद्रधनुष अभियान का आगाज,  गर्भवती महिलाओं और छूटे  हुए बच्चों को लगाए गए टीके , 12 अगस्त तक चलेगा फर्स्ट राउंड

राजपुर  विधायक खजान दास ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 
सीएमओ संजय जैन सहित स्वास्थ विभाग के कई अधिकारी रहे मौजूद
देहरादून। जनपद देहरादून में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 5.0 के प्रथम चरण का शुभारम्भ सोमवार को महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय में  शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने  किया । अभियान के तहत जनपद में गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगाए गए। जनपद में पहली बार टीकाकरण का ऑन द स्पॉट ऑनलाइन पंजीकरण यू-विन पोर्टल के माध्यम से किया गया।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के तीन चरणों में से प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तीसरा चरण 9-14 अक्टूबर तक जनपद में संचालित किया जायेगा। इस दौरान ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा, जिनके टीके किसी भी कारणवश छूट गये हों। उन्होंने जनता से अपील की कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को छूटे हुए टीके अवश्य लगवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 वन्दना सेमवाल ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान जन्म से पांच वर्ष तक के कुल 5557 बच्चों तथा 1690 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इनमें से 273 बच्चे ऐसे हैं जो ड्रॉपआउट हैं, उनके छूटे हुए टीके लगाये जायेंगे। इस अभियान में टीकाकरण  के लिए  जनपद में 471 टीकाकरण सेशन लगाये जा रहे हैं। टीकाकरण से पूर्व लाभार्थी का पंजीकरण यू-विन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। यह पंजीकरण ए.एन.एम./आशा के माध्यम से तथा स्वयं लाभार्थी द्वारा भी किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में  गढ़वाल मंडल निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. संजय जैन, जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी ,राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी , जिला प्रशिक्षण अधिकारी देहरादून डॉ वंदना सेमवाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रतिरक्षित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की संख्या 
प्रतिरक्षित किये गए कुल जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या- 742 रही। जबकि 211  गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया।
प्रतिरक्षित किये गये जन्म से पांच वर्ष तक के कुल 33 बच्चों  जिनके टीके छूट गए थे (ड्रॉपआउट) का टीकाकरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button