प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने की ताकीद, दयनीय स्थिति वाले सैनिक विश्राम गृहों का शीघ्र किया जाए जीर्णोधार , कहा – 25 करोड़ रुपए की अलग से की गई है व्यवस्था
सैनिक कल्याण निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ मंत्री ने की समीक्षा बैठक
जिले के सैनिक कल्याण अधिकारियों ने जनपद में आ रही समस्याओं को भी रखा
देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को सैनिक कल्याण निदेशालय में सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े अधिकारियों से जिले में सैनिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिले के सैनिक कल्याण अधिकारियों ने जनपद में आ रही समस्याओं को भी रखा ,जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री ने मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण भी किया।
बैठक में जोशी ने कहा कि प्रदेश में जिन सैनिक विश्राम गृहों की स्थिति दयनीय है, उनका शीघ्र जीर्णोधार किया जाए। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा सैनिक विश्राम गृहों के लिए 25 करोड़ रुपए की अलग से व्यवस्था की गई है। जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति अलग है जिसके दृष्टिगत अधिकारियों को यह सुनिश्चित किया गया है दूरस्थ क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों को कैंटीन का सामान लेने में कोई असुविधा न हो इसके लिए कैंटीन का निमार्ण पूर्व सैनिकों की सुविधा अनुसार और भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए किया जाए। ताकि कैंटीन में समान लेते वक्त पूर्व सैनिकों कोई असुविधा न हो।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही डोईवाला में कैंटीन का निर्माण भी किया जाएगा। जोशी ने अधिकारियों को खटीमा में कैंटीन के निर्माण कार्य को शीघ्र किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को सैनिक विश्राम गृहों शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों को शीघ्र कार्य शुरू करने तथा शासन से संबंधित कार्यों को भी सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिए जाने के क्रम में शहीद सैनिक के 24 आश्रितों को सेवायोजित किया जा चुका है। अधिकारियों ने कई अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल अपर सचिव धर्म सत्तू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।