उत्तराखण्डबागेश्वरराजनीति
बागेश्वर उप चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने दाखिल किया नामांकन ,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा रहे मौजूद

बागेश्वर । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उप चुनाव की तर्ज पर पहले से कहीं अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए
भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव, बसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद के साथ ही देवकी देवी और जगदीश ने निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र खरीदा है।