बेहतर कदम, मनमर्जी पर लगेगा अंकुश: जनपद देहरादून में डेंगू जांच के लिए अधिकतम दरें तय, सीएमओ ने जारी किया आदेश
कहा , प्रत्येक प्राइवेट हॉस्पिटल के 20 फीसदी बेड डेंगू के लिए आरक्षित होंगे
जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़कर हुई 50
देहरादून। उत्तराखंड में नोटीफाइड डिजीज घोषित किए जा चुके डेंगू रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से जुट गया है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त पैथोलॉजी लैब संचालकों / चिकित्सालयों की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए चई बिंदुओं पर सहमति के बाद डॉ० संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने निर्देश जारी किए हैं। इससे पूर्व डेंगू जांच के ऐवज में मनमाना शुल्क वसूलने संबंधी शिकायत पर सीएमओ देहरादून द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा दैनिक निरीक्षण के बाद प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के बाद जनहित में यह कदम उठाया गया है।
प्रत्येक चिकित्सालय के 20 फीसदी बेड डेंगू के लिए आरक्षित होंगे।जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाकर 50 की गई है।
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा जानकारी दी गई कि जिला कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून में डेंगू वार्ड में 20 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर दी गई है। पूर्व में डेंगू वार्ड की क्षमता 30 बेड थी, जो अब बढ़कर 50 बेड हो गई है।
उन्होंने जनपद के सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए कि वह अपने चिकित्सालय की कुल बेड क्षमता का 20 फीसदी डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित रखेंगे तथा ऐसे वार्ड को डेंगू आइसोलेशन वार्ड के नाम से प्रदर्शित करेंगे।
ये रहेंगी जांच के लिए दरें
1- जनपद देहरादून के अंतर्गत समस्त चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब ( एनएबीएल लैब ) के लिए *प्रत्येक डेंगू एलाइजा टेस्ट को अधिकतम ₹1100* की दर निर्धारित की गई।
2- जनपद देहरादून के अंतर्गत समस्त चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब (नोन एनएबीएल लैब) के लिए *प्रत्येक डेंगू एलाइजा टेस्ट को अधिकतम ₹1000* की दर निर्धारित की गई।
3- जनपद देहरादून के अंतर्गत समस्त चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब के लिए *प्रत्येक डेंगू रैपिड टेस्ट NSI के लिए अधिकतम ₹500* की दर निर्धारित की गई।
4- जनपद देहरादून के अंतर्गत समस्त चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब के लिए *प्रत्येक डेंगू रैपिड टेस्ट (NS1+IgG+ImG combo test ) के लिए अधिकतम ₹800* की दर निर्धारित की गई।
5- जनपद देहरादून के अंतर्गत समस्त चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब द्वारा *डेंगू टेस्ट की दरों की सूची चिकित्सालय/ लैब में आमजन के लिए प्रदर्शित की जाएगी
6- जनपद देहरादून के अंतर्गत समस्त चिकित्सालय एवं पैथोलॉजी लैब द्वारा *डेंगू जांच एवं उपचार संबंधी केसों की सूची प्रतिदिन आई०डी०एस०पी० देहरादून को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाएगी।