हाल-ए-डेंगू : पांच और मरीज आए सामने, प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 789, अब तक 704 हुए ठीक, 82 लोगों का इलाज जारी
देहरादून में 5 केस आए सामने,
जनपद में मरीजों का स्कोर पहुंचा 481 , दून 1279 के सैंपल जांच को भेजे, अब तक तीन की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को डेंगू के 5 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 789 मरीज मिल चुके हैं। जो 5 नए मरीज सामने आए हैं वे सभी देहरादून में मिले हैं। उनमें सभी मरीज कनिष्क अस्पताल में भर्ती हुए है। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के अस्पतालों में 82 मरीजो का इलाज चल रहा है। देहरादून में 978 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। देहरादून में अब तक डेंगू से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब तक यहाँ 38985 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें चुके हैं। जनपद में इस समय 40 मरीजो का इलाज चल रहा है। इनमें ,जीडीएमसी में 1 , श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 28, कैलाश हॉस्पिटल में 1 , कनिष्क
अस्पताल 7 व एसपीएस ऋषिकेश अस्पताल में एक मरीज भर्ती है। अब तक जनपद में 444 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं। देहरादून के अलावा अन्य जनपदों की बात करें तो हरिद्वार में 125, नैनीताल में 109 ,पौड़ी गढ़वाल में 59 ,उधम सिंह नगर में आठ व चमोली में 7 मरीज मिल चुके हैं।
डेंगू से अब तक 3 मरीजों की मौत हुई है।बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन बुखार होने की स्थिति में डेंगू की जांच के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थय विभाग की ओर से लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। जनपद में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता भरे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।