उत्तराखण्डकृषिदेहरादून

निलंबित कृषि एवं  भूमि संरक्षण अधिकारी को बैठक में बुलाना  पड़ा भारी,पौड़ी के मुख्य कृषि अधिकारी को किया गया निदेशालय से सम्बद्ध, कृषि मंत्री  जोशी बोले-प्रकरण की होगी विस्तृत जांच

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र कुमार को स्थानान्तरित करते हुए कृषि निदेशालय देहरादून में सम्बद्ध किया गया है। कृषि सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है।
विदित हो कि पिछले बुधवार को सोशल मीडिया एवं मीडिया में प्रसारित खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में तैनात कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद यह संज्ञान में आया कि मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा राजकीय अवकाश के दिन कार्यालय की विशेष बैठक बुलाई, जिसमें निलंबित कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को भी बुलाया गया। बैठक की जानकारी लगने के फौरन  बाद कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव और महानिदेशक को कार्यवाही के आदेश दिये थे।
विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में संलिप्त अधिकारियों के विस्तृत जांच के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको बिल्कुल भी बक्शा नही जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं और जनता के हित में किए जा रहे कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की  जाएगी।
विधानसभा भवन में कृषि मंत्री गणेश जोशी से  जनपद हरिद्वार के किसानों ने मुलाकात,
खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में रखी समस्याएं
देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी से  विधानसभा भवन में खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के किसानों ने मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को हरिद्वार जनपद में किसानों को आ रही समस्या के संबंध में अवगत कराया।
किसानों ने मंत्री को बताया कि  जनपद हरिद्वार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बरसात में आई आपदा के दौरान उनकी फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। किसानों ने द्वारा अवगत कराया गया कि झबरेड़ा, मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के कई किसानों को उनकी फसलों को बारिश से हुए नुकसान का भुगतान तथा कई किसानों का फसलों खेतों का सर्वे नहीं किया गया है।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने तत्काल टेलीफोन के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री ने सचिव कृषि को भी दुबारा हरिद्वार जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र का कैंप करने के निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा शीघ्र ही पूर्ण आकलन के तुरंत बाद किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक खानपुर उमेश कुमार, विकास सैनी, विनोद प्रजापति, अनिल चौधरी, कुलदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button