उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

विधानसभा का मानसून सत्र: धारचूला विधायक हरीश धामी ने सदन में  उठाया गेस्ट टीचरों का मुद्दा, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिया जवाब,कहा- उत्तराखंड में शिक्षा की बेहतर स्थिति ,16 बच्चों पर एक शिक्षक

एस.आलम अंसारी 
देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र  की तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायकों ने
कई मुद्दों पर  सवाल पूछ कर सरकार को घेरने का प्रयास  किया । भोजनावकाश की कार्रवाई के दौरान  नियम 58 के तहत कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने गेस्ट टीचर को नियमित करने और कलस्टर स्कूल बंद करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नियमित शिक्षक से ज्यादा बेहतर रिजल्ट गेस्ट टीचर ने दिया है।  हरीश धामी ने  कहा कि  उनकी विधानसभा क्षेत्र धारचूला में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जाए ताकि वे बच्चों को अच्छी तरह पढ़ने के साथ ही और बेहतर रिजल्ट दे सकें।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा कि  राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड अन्य राज्यों से बेहतर है। उत्तर प्रदेश ने जहां 35 बच्चों पर एक शिक्षक हैं तो वहीं उत्तराखंड में 16 बच्चों पर एक शिक्षक है। सरकार सभी से बात करेगी।प्रधान, अभिभावक की सहमति से हर ब्लॉक में एक आदर्श विद्यालय बनेगा।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एक आदर्श विद्यालय पर 20 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की धनराशि खर्च होगी। राज्य में 58 हजार 900 से ज्यादा शिक्षकों के पद हैं,जबकि, विभिन्न विद्यालयों में 5284 शिक्षकों के पद खाली हैं। कई मामले ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले कोर्ट में लंबित हैं। जूनियर हाईस्कूल में पदोन्नति से शिक्षकों की भर्ती होनी है, जिस पर विभाग ने अधियाचन दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में 20823 पद ,जूनियर में 8104 ,माध्यमिक शिक्षा एलटी में 12516 और इंटर कॉलेज में 17416 शिक्षकों के पद हैं।  इतना ही नहीं प्रदेश में 4284 गेस्ट टीचर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button