उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

अंकिता की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रम से जनभावना आहत,   सरकार और जनता पीड़ित परिवार के साथ, सुर्खियां बटोरने की प्रतिस्पर्धा में जुटे हैं कांग्रेसी नेता:भट्ट

देहरादून । भाजपा ने देवभूमि की बेटी अंकिता को उसकी बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए कॉंग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों को दुर्भाग्यपूर्ण और जनभावना को आहत करने वाला बताया है। मामले मे सरकार और जनता पीड़ित परिवार के साथ है और कॉंग्रेस नेता सुर्खियां बटोरने की प्रतिस्पर्धा में जुटे है।
प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कॉंग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुद्दाविहीन और विचारहीन विपक्ष  दिवंगत अंकिता भण्डारी की मौत पर राजनीति कर रहा है।| क्योंकि अब तक की एसआईटी जांच से पीड़ित परिजन और प्रदेश की जनता पूरी तरह संतुष्ट है। साथ ही न्यायालय तक संतुष्टि व्यक्त कर चुका है। लेकिन कॉंग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार न कर लगातार भ्रम फैलाकर, बरगलाकर जनता को भड़काने की साजिश में लगी हुई है। जबकि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस दुखद प्रकरण में त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की गयी।| सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और पूर्ण तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर अकाटय साक्ष्य जुटाये गए, जिसका नतीजा है कि वे सभी सलाखों के पीछे अपनी किए की सजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं । सरकार की तरफ से मजबूती से न्यायालय में पैरवी की जा रही है जिसमे पीड़ित परिजनों की सहमति का पूर्णतया ध्यान रखा जा रहा ह।| उनकी इच्छा के अनुसार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता को भी बदला गया और उनके सभी सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है | उन्होने ज़ोर देते हुए कहा, हमारी सरकार और संगठन अंकिता की आत्मा और दुखी परिवारजनों को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और तब तक चैन से नहीं बेठेगी जब तक दोषियों को उनके किए की कठोरतम सजा न मिल जाये ।
भट्ट ने  कहा कि दिवंगत अंकिता के जाने की हुई क्षति तो कोई पूर्ण नहीं कर सकता है लेकिन भाजपा सरकार दुखी परिजनों की पीड़ा को कम करने और हर संभव सहयोग के लिए लगातार प्रयासरत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button